मष्तिष्क में जमा खून का थक्का, बेहोशी की हालत में आए मरीज की बचाई जान
शैल्बी हॉस्पिटल में ब्रेन हेमरेज से पीड़ित 82 वर्षीय वृद्ध का सफल ऑपरेशन
समाचार संवाददाता,जबलपुर।
जबलपुर निवासी 82 वर्षीय रिटायर्ड चिकित्सक डॉ. विजय सरकार को बेहोशी की हालत में परिजन शैल्बी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन डॉ. एसके शेरेकर ने तत्काल मरीज की एमआरआई जांच कर बताया कि बुजुर्ग के मष्तिष्क मंे बाईं आेर खून का बड़ा थक्का जम गया है, जिसके चलते उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है। खून का थक्का जमने के कारण दिमाग के एक तरफ का हिस्सा दब गया, जिसके कारण मरीज बेहोशी की हालत में है और अर्जेन्ट ऑपरेशन की आवश्यकता है। इसके बाद डॉ. शेरेकर ने ऑपरेशन कर एक छोटे से चीरे से दिमाग में जमा खून को निकाल लिया। ऑपरेशन के अगले ही दिन मरीज पूर्ण होश में आ गया और अपने रिश्तेदारों को भी पहचानने लगा। डॉ.शेरेकर के अनुसार उम्र अधिक होने के कारण सामान्य बीमारी भी गम्भीर समस्या का रूप ले लेती है, और ब्रेन हेमरेज में स्थिति में हालत और भी नाजुक हो जाती है। इन परिस्थितियों में समय एवं इमरजेंसी सेवाओं का विशिष्ट महत्त्व होता है, ताकि मरीज की जान बचाई जा सके।
समय का विशेष महत्त्व
डॉ. शेरेकर ने बताया कि सामान्यत: यह धारणा होती है यदि उनका मरीज़ उम्रदराज हैं तो उसके ठीक होने की संभावना कम है अथवा नहीं है, परन्तु ऐसा हर मरीज में नहीं होता है। उचित समय पर उचित इलाज से ब्रेन हेमरेज जैसी गंभीर बीमारी का उपचार भी किया जा सकता है। मस्तिष्क संबंधित समस्याओं में समय का विशेष महत्त्व होता है। ब्रेन हेमरेज जैसी गंभीर बीमारी के लिए उत्कृष्ट आईसीयू, अनुभवी चिकित्सक, ऑपरेशन तथा आईसीयू टीम का विशेष महत्त्व होता है। इन सुविधाओं के चलते शैल्बी हॉस्पिटल गंभीर एवं अति गंभीर मरीजों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है।